VARSHA DIGITAL INFO

VARSHA DIGITAL INFO : Hello dosto main apko yaha health, yogasan, aasan, pradayam, beauty,job alert, benefits of fruits, tech news, SEO , Best Blogging,mobile applicatin, jaisi kaafi jaankari dene wala hu

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

Whattsapp ग्रुप मे बिना अनुमती नही कर पायेंगे एड


Whattsapp ग्रुप मे बिना अनुमती नही कर पायेंगे एड




Whattsapp ग्रुप मे बिना अनुमती नही कर पायेंगे एड,whatsapp ग्रुप के नियम
whatsapp ग्रुप के नियम




हेल्लो दोस्तो नमस्कार स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग मे

आपको सुन कर खुशी होगी की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Meity) ने Whattsapp से एक नया फीचर लाने को कहा है. एक एसा फीचर जो यूजर्स को ग्रुप मे एड करने से पहले उसकी परमिशन लेने का ऑप्शन होना चाहिये. मंत्रालय ने अपने लेटर मे लिखा है कि ग्रुप से दो बार एग्जिट होने के बावजूद यूजर दूसरे एडमिन के जरिये ग्रुप मे एड कर लिया जाता है. कुछ मामलो मे दूसरे नम्बर से ग्रुप बनाया जाता है. और इसमे यूजर्स को जोडा दिया जाता है जिससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पडता है.


फिलहाल आप किसी को भी अपने ग्रुप मे एड कर सकते है. इस तरह कोई भी यानी आपका नम्बर जिस के पास है वो आपको किसी भी ग्रुप मे एड कर सकता है. हालांकि Whattsapp एक फीचर लाया था जिसके तहत ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर के कॉन्टैक्ट्स मे यूजर्स का नम्बर सेब होना चाहिये. अगर यूजर्स किसी भी ग्रुप से खुद दो बार निकल जाता है तो दोबारा जुड नही सकता है.


आपको बता दे कि कई बार भारात मे Whattsapp पर फेक न्यूज तेजी से फैलने की बजह से कई झगडे व लडाईंयं हुई है जिसमे कई लोगो की जानें तक चली गईं है. इसे रोकने के लिये सरकार ने Whattsapp से उन यूजर्स की लोकेशन ट्रेक करने वाला टूल लाने को कहा था. जो फेक न्यूज या अफवाह फैलाते है जबकि Whattsapp ने यूजर्स की प्राईवेसी का हवाला देकर येसा करने से साफ मना कर दिया था.

                            
                             धन्यवाद 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks Friends