VARSHA DIGITAL INFO

VARSHA DIGITAL INFO : Hello dosto main apko yaha health, yogasan, aasan, pradayam, beauty,job alert, benefits of fruits, tech news, SEO , Best Blogging,mobile applicatin, jaisi kaafi jaankari dene wala hu

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

Whattsapp ने एंडॉइड यूजर्स के लिये जारी किया बेहद खास फीचर


Whattsapp ने एंडॉइड यूजर्स के लिये जारी किया बेहद खास फीचर



Whattsapp ने एंडॉइड यूजर्स के लिये जारी किया बेहद खास फीचर,whatsapp new features 2018

     Whattsapp ने एंडॉइड यूजर्स के लिये जारी किया बेहद खास फीचर





हेल्लो दोस्तो नमस्कार स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग मे

आपको बता दे इंस्टेंट मैसेजिंग एप Whattsapp ने एंडॉइड यूजर्स के लिये पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) फीचर को उपलब्ध करा दिया है. इस फीचर की मदद से एप मे ही एक छोटी सी विंडो ओपन होगी. जिसमे आप Instagram , Facebook और Youtube की वीडियो को देखा जा सकता है. यानी आप Whattsapp पर किसी से बात कर रहे है तो आपको चैट विंडो से बाहर आने की जरूरत नही है बल्कि आप इस नई तकनीक से Google Play Store से रोल आउट कर सकते है.और इसका version-2.18.280 है बत दे की अक्टूबर महीने मे पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) फीचर को एंडॉइड बीटा एप के लिये जारी किया गया थ.


वहीं कम्पनी अपने यूजर्स को और बेहतर सुबिधा देने के लिये अपनी एप मे कई नये फीचर्स को शामिल कर रही है. जिसमे कम्पनी ने Iphone App के लिये ग्रुप कॉलिंग बटन को जोडा है. इस फीचर के आने के बाद आप इस एप मे कॉल मिलाने से पहले ही आप जिन कॉन्टैक्ट के साथ बात करना चाहते है . उन्हे एड कर पायेंगे. हम आशा करते है यह फीचर Android Play Store यूजर्स के लिये बहुत जल्द जारी किया जायेगा.


आपको बता दे कि पूरी दुनियं मे इस समय बडी संख्या मे लोग एंडॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे है एसे मे देखना होगा कि इस नये फीचर को यूजर्स कैसी प्रतिक्रिया देते है.

                          धन्यवाद 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks Friends