VARSHA DIGITAL INFO

VARSHA DIGITAL INFO : Hello dosto main apko yaha health, yogasan, aasan, pradayam, beauty,job alert, benefits of fruits, tech news, SEO , Best Blogging,mobile applicatin, jaisi kaafi jaankari dene wala hu

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

व्हाटसअप पर चैट करते समय बचें लोगों की नजर से, how to hide whatsapp chat in hindi


व्हाटसअप पर चैट करते समय बचें लोगों की नजर से

हेल्लो दोस्तो नमस्कार स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग मे आज हम बात करेंगे Whattsapp पर चैटिंग करते समय लोगो की नजर से कैसे बचें. अधिक्तर हम लोग जब किसी भीड-भाड या किसी पब्लिक प्लैस पर चैटिंग करते है तब हमारे अगल- बगल मे बैठे लोग ह्मारे मोबाईल मै देखते है की हम व्हटसअप पर क्या लिख रहे है ओर वे हमारी चैट को पढ लेते है. जिससे हमे बडी ही शर्मिंदगी का सामना करना पडता है. मगर क्या आपको पता है की आप अपने मोबाईल स्क्रीन पर दिखने वाले व्हाटसअप मेसेज बडी ही आसानी से छिपा सकते है.


व्हाटसअप पर चैट करते समय बचें लोगों की नजर से, how to hide whatsapp chat in hindi
whattsapp private chat




आज हम आपको बतायेंगे की आप अपने व्हाटसअप पर लिख रहे मेसेज को कितनी बडिया तरीके से छिपा पायेंगे. सबसे पहले आपको अपने मोबाईल के Play store  मे जाना है और वहॉ टाईप करना है MaskChat-HidesWhattsapp Chat और इस एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है. ये एक बहुत अच्छा एप है. जो यूजर की चैटिंग को प्राईवेट रखने के लिये बनाया गया है. जब आप अपने फोन पर कोई प्राईवेट चैट या कोई भी चैट  करते है तब ये एप आपकी चैट के ऊपर की स्क्रीन को एक डिजिटल पर्दे से छुपा लेता है. इससे आपके आसपास बैठे लोग आपके प्राईवेट मेसेज नही पढ पाता है. और इससे आपको बहुत ही मदद मिलती है.


सभी चैटिंग एप के लिये उपयोगी


सबसे अछी बात की आप MaskChat- Hides Whattsapp chat se न केवल सिर्फ व्हाटसअप के चैट मेसेज प्राईवेट रख सकते है. बल्कि आप इसका उपयोग फेसबुक मेसेंजर, वीचैट, हाईक व स्नैप चैट के लिये भी कर सकते हो. इसके साथ ही आप अपना कोई भी पासवर्ड टाईप करते समय या किसी भी बैंक की इनफॉर्मेशन टाईप करते समय आप अपनी स्क्रीन को हाईड करने के लिये इस एप का इस्तेमाल कर सकते है.

इस्तेमाल कैसे करें



जब आप इस एप को डाउनलोड कर लेते है तब आपको स्क्रीन पर एक फ्लोटिंग मास्क चैट का एक आइकॉन दिखाई देग. अब आप जिस चैट स्क्रीन को दूसरों की नजर से हाईड करना चाहते है. उस स्क्रीन पर आप इस आइकॉन को ऊपर से नीचे की ओर ड्रेग करें. अब एक डिजिटल पर्दा नीचे की तरफ आ जायेगा. और आपकी स्क्रीन को सभी की नजर से छुपा देग.अब आप बेफिक्र होकर अपनी स्क्रीन पर कुछ भी प्राईवेट मेसेज टाईप कर सकते है. आपको अब शर्मिंदा नही होना पडेग.

पर्दे डार्कनेस बढायें 



आपको बता दे कि इस एप मे कम्पनी की तरफ से दिये गये पर्दे की मोटाई औसतन होती है. हो सकता है जो आपके हिसाब से कम हो . इसके लिये आप बिलकुल भी परेशान ना हो और पर्दे के दायें ओर दिये गये तीन लाईन वाले विकल्प पर क्लिक कर दे. जैसे ही आप तीन लाईन पर क्लिक करेंगे, तो स्क्रीन के बीच मे तीन नये विकल्प आयेंगे. उन तीन विकल्प मे से आप को बीच बाला विकल्प चुनना है. आप उसकी मदद से अपने पर्दे की ब्राइटनेस को नियनत्रित कर सकते है. अगर आप पर्दे को बंद करना चाह्ते है तो क्रॉस आइकॉन पर क्लिक करके क्लोज कर सकते है. लेकिन फ्लोटिंग मास्केचैट को पीछे छोड देना गियर आइकॉन पर टैप कर आप थीम को भी बदल सकते है. किसी भी थीम को स्लेट करने के बाद नीचे Apply theme  पर टैब कर दे. आपकी थीम सेट हो जायेगी.

                                    धन्यवाद  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks Friends