VARSHA DIGITAL INFO

VARSHA DIGITAL INFO : Hello dosto main apko yaha health, yogasan, aasan, pradayam, beauty,job alert, benefits of fruits, tech news, SEO , Best Blogging,mobile applicatin, jaisi kaafi jaankari dene wala hu

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

व्हाटसअप क्या है ,What is Whattsapp


व्हाटसअप क्या है (What is Whattsapp)




हेल्लो दोस्तो नमस्कार स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग मै जहॉ हम बात करेंगे व्हाटसअप क्या  है यह एक बिना पैसे खर्च किये एस एम एस भेजने के लिये. व अपने सम्पर्क वाले लोगों को संदेशो का आदान – प्रदान करने के लिये एक बहुत ही बढिया मोबाईल एप है – Whattsapp

व्हाटसअप क्या है ,What is Whattsapp,whatsapp kya hota hai in hindi
what is whattsapp



लगभग पूरे विश्व मे सभी लोग इस एप को यूज करते है. मोबाईल मे लोग किसी अन्य एप को डाउनलोड करे अन्यथा ना करे ,परन्तु Whattsapp हर कोई अपने मोबाईल मे डाउनलोड करके इंसटॉल कर लेता है. Whattsapp के आने से संदेश भेजने के पुराने तरीके लगभग-2 सभी बंद हो चुके है. क्योंकि whattsapp के आने से संदेश भेजना बहुत ही आसान और सरल हो गया है.


इसमे सिर्फ मोबाईल डाटा ऑन करके व किसी भी वाई फाई से कनेक्ट करके. बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अपने सम्पर्क वाले लोगो को संदेश, वीडीयो, फोटो, ऑडियो या कोई भी डॉक्युमेंट बडी ही आसानी से भेज सकते है.व कॉलिंग भी कर सकते है.

वैसे तो यह एक एंड्राइड एप है फिर भी आप इसे विंडोज, एप्पल, वा नोकिया सहित इसे कई अन्य फोनो मे भी बडी ही आसानी से चला सकते है.



व्हाटसअप कहॉ से डाउनलोड करे


यह एक फ्री एप है जो आपको एक भी पैसा बिना खर्च किये बडी ही आसानी से मिल जाता है. Whattsapp  को आप अपने मोबाईल मे निम्न लिंक से डाउनलोड कर सकते है.


व्हाटसअप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना


सबसे पहले इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है. फिर इंस्टॉल करते समय आपसे मोबाईल नम्बर डालने व वेरीफाई करने को बोला जायेग.
1 पहले आप अपनी कंट्री चुन ले , इसके बाद अपना 10 अंको का मोबाईल नम्बर डाल दे.
2 जैसे ही आप next  पर क्लिक करेंगे. तो आपके मोबाईल नम्बर पर एक otp आयेगा. उसे फिल कर दे.
3 इसके बाद आपसे प्रोफाईल और यूजर नेम पूंछा जायेगा . जिसे आपको भर देना है थोडी देर बाद आपको Whattsapp  पेज पर ले जायेग.


व्हाटसअप के उपयोग


Whattsapp  को हम किन किन उपयोग मे ले सकते है चलिये जानते है.


फोटो व वीडियो को भेजना और प्राप्त करना
Whattsapp  से आप अपने सम्पर्क वाले दोस्तों व अन्य किसी भी व्यक्ति को अपने whattsapp  से जोडकर. फोटो व वीडियो भेज भी सकते है और प्राप्त भी कर सकते है


Text massage  भेजना व प्राप्त करना

व्हाटसअप क्या है ,What is Whattsapp,whatsapp kya hota hai in hindi
Whattsapp chat

जिस तरीके से पहले आप massage  टाईप करके भेजते थे. सिर्फ आपको वही  whattsapp chat  मे करना है फर्क सिर्फ इतना है की पह्ले आपको पर एस एम एस चार्ज पेय करना पडता था. मगर इसमे एसा नही है



डॉक्युमेंट भेजना

Whattsapp  से आप किसी को भी कही भी डॉक्युमेंट भेज सकते है व प्राप्त कर सकते है.



अपनी लोकेशन भेज सकते है
Whattsapp  से आप अपनी लोकेशन भेज सकते है जिससे वह आपके पास पहुंच जाये.

ऑडियो मेसेज भेजे व प्राप्त करें
Whattsapp पर आप अपनी आवाज मे ऑडियो मेसेज किसी को भी भेज सकते है. व्हाटसअप मे उस व्यक्ति के समूह मे जाकर नीचे दायें तरफ माईक्रोफोन के बटन को दवाकर रखे. जो मेसेज देना है बोल दे. ओर बटन को छोड दे.

व्हाटसअप ग्रुप बनयें-
Whattsapp  के माध्यम से आप व्हाटसअप ग्रुप भी बना सकते है. जिसमे आप अनगिनत लोगो को एक साथ जोईन करके मेसेज, वीडियो, फोटो कुछ भी भेज सकते है.


व्हाटसअप वेब से कम्प्यूटर मे व्हाटसअप चलाये-

व्हाटसअप क्या है ,What is Whattsapp,whatsapp web
whatsapp web


Whattsapp  वेब का इस्तेमाल करके आप कम्प्यूटर मे बिना किसी परेशानी के बडी ही आसानी से व्हाटसअप चला सकते है .
तो दोस्तो कैसी लगी आपको यह पोस्ट प्लीज कमेन्ट करके जरूर बतये
                     
                                            
                        धन्यवाद


     



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks Friends