VARSHA DIGITAL INFO

VARSHA DIGITAL INFO : Hello dosto main apko yaha health, yogasan, aasan, pradayam, beauty,job alert, benefits of fruits, tech news, SEO , Best Blogging,mobile applicatin, jaisi kaafi jaankari dene wala hu

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

फेसबुक पेज कैसे बनाये और इसके फायदे क्या है ,how to create facebook page in hindi


    फेसबुक पेज कैसे बनाये,इसके फायदे क्या है


हेल्लो दोस्तो नमस्कार स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग मे जहॉ आज हम बात करेंगे.फेसबुक पेज

(FacebookPage) कैसे बनाये. और फेसबुक पेज के फायदे क्या है. आपको फेसबुक के बहुत अच्छे-2 फीचर पता होंगे. आज मै आपसे फेसबुक के एक खास फीचर के बारे मैं बात करुंग. जिसका नाम है-(FacebookPage), अगर आपके पास स्वयं की वेबसाईट है या बलॉग है. या कोई कम्पनी बगैरह है. तो आपको एक ही सलाह दूंगा कि आप फेसबुक पेज जरूर बना ले.

अगर आप अपना फेसबुक पेज बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट बना लेना चाहिये.अगर आपके पास कोई भी कम्पनी या कोई भी व्यवसाय है. और आप एडवरटीजमेन्ट करना चाह्ते है. तो आपको फेसबुक पेज बना लेना चाहिये.फेसबुक पेज के माध्यम से आप अपनी साईट पर काफी अच्छा ट्रेफिक जनरेट कर सकते है.


फेसबुक पेज कैसे बनाये और इसके फायदे क्या है,how to create facebook page in hindi
Facebook page



फ़ेसबुक पेज कैसे बनाये


फेसबुक पेज बनाने के लिये आपको ज्यादा भारी मेहनत नही करनी. बलकी यह बहुत ही सरल प्रोसेस है.जिसमे आपका बहुत ही कम समय लगता है.फेसबुक पेज बनाने के लिये पहले आप अपने (Facebook) अकाउंट मे लॉग इन करले.


फेसबुक पेज कैसे बनाये और इसके फायदे क्या है ,how to create facebook page in hindi
How to create facebook page


फ़ेसबुक अकाउंट मे लॉग इन करने के बाद दायें तरफ ऊपर की ओर देखें. आपको एक एरो का निशान दिखाई दे रहा होगा.उस पर क्लिक कर दे.
वहीं आपको ऊपर मे Createpage ऑप्सन दिखाई दे रहा होगा.उस पर क्लिक कर दे.
उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको पेज बनाने के लिये कैटेगरी चुननी है.


फेसबुक पेज कैटेगरी लिस्ट


1 Local business or place:
अगर आपके पास कोई बिजनेस या दुकान तो आपको ये चुनना है
2 Company, Organisation or Institution:
अगर आप कोई कम्पनी या इंस्टिट‍‍यूट चलाते है तो इस ऑप्सन को चुने.
3 Brand and Product:
अगर आप कोई ब्रांड या प्रोडक्ट की एडवरटीजमेन्ट करना चाहते है. या अपके पास कोई वेबसाईट      है तो इस ऑप्सन को चुने.
4 Artist, Brand and Public figure:
अगर आप किसी फेमस व्यक्ति का पेज बनाना चाहते है तो इसे चुने.
अगर आप मनोरंजन , मूवी , सोंग , आदि के लिये पेज बनाना चाहते है तो आप इस ऑप्सन पर क्लिक करे.
6 Cause and Community:
अगर आप एक से अधिक लोगों की पोस्ट के लिये पेज बनाना चाहते है तो इसे क्लिक करे



Note- फिलहाल आप समझ ही गये होंगे की कौन सी कैटेगरी चुननी है अगर बाद मे कोई दिक्कत
       हो तो आप कैटेगरी को बदल भी सकते है

अब मै आपको brand and product कैटेगरी चुनकर Page बनाना सिखाता हूं- मै यहॉ एक वेबसाईट के लिये पेज बनाता हूं.


(Brand and Product)



1 जैसे ही आप brand and product कैटेगरी पर क्लिक करते है. तो अपके सामने 2 कॉलम खुलते है ऊपर वाले कॉलम मे Choose a Category का ऑप्सन दिखेगा. उसमे वेबसाईट (Website) चुन ले.
2 और नीचे वाले कॉलम मे वेबसाईट का नाम डाल दें. जिस नाम से आपकी वेबसाईट है.
ध्यान दे- इसमे आप एक शब्द का ही नाम डाले बिना स्पेस के
जैसे- www.Importednews.com
उसके बाद आपको Get start पर क्लिक कर देना है.फिर एक नया पेज खुल जायेगा.


Set UP  Imported news

About-
1 सबसे पहले About का पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने पेज के बारे मे कम से कम 2 लाईनो मे व्याख्या करनी है.ताकि लोग उसे पढे और पसंद like करे.
2 व्याख्या करने के बाद उसके नीचे कॉलम मे अपनी वेबसाईट का URL डाल दे-
Than save info पर क्लिक कर दे


Profile Picture-
1 इसमे आप अपने प्रोफाईल के लिये कोई एक फोटो लगायें.चाहे तो अपनी वेबसाईट का लोगो लगाये.
2 इसके बाद Save Photo पर क्लिक कर दे इसके बाद आपको कवर फोटो लगाना है कवर फोटो मे आप अपनी साईट के बारे मे लिखकर ही लगाये.



Add to Favorites
1 अब आप अपने Facebook page को Fevorite मे जोड दे.ताकि आप जब भी Facebook Account खोले तो बायें तरफ ऊपर की ओर दिख जाये.



Preferred page Audience
1 इसमे आप वो ऑप्सन चुने जिस तरह का आप पब्लिक ट्रेफिक चाहते है उनके बारे मे भरे- और Save के ऑप्सन पर क्लिक कर दे.

तो लिजिये आपका Facebook page बनकर तैयार हो गया- कितना सरल और आसान है.
सबसे पहले आप अपने Facebook page को खुद से like करें- फिर दोस्तों को इन्वाईट करें.जिनसे आप अपना Facebook page  लाईक कराना चाहते है

                                

                   धन्यवाद 


                    .




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks Friends